झांसी। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत बबीना पुलिस ने एक व्यक्ति ओर तमंचा कारतूस तो वही मोठ पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की बैटरी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनो के विरोध अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है। जानकारी मुताबिक बबीना थाना पुलिस ने आज खड़ी बाजपुर के पास से मुस्तकीन उर्फ रामू को एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस सहित दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है। वही मोठ थाना पुलिस ने कुम्हरार जाने वाले मार्ग पर ओवर ब्रिज के नीचे से प्रेमनगर के बिजौली निवासी मनोज अहिरवार को एक चोरी की बैटरी सहित दबोच लिया। पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






