झांसी। रसूख और जलवा दिखा कर दर्जनों बुलडोजर के साथ दुल्हन की विदाई कराने का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल कर भोकाल मचा रहे बुलडोजर वालों की पुलिस ने हवा निकाल कर रख दी। वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन बुलडोजर जेसीबी मशीन जब्त कर ली। बाकी अन्य की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के करौंदी माता मंदिर के पास निवासी ठेकेदार मुन्नी लाल के पुत्र राहुल का विवाह खोड़न निवासी आजाद यादव की पुत्री के साथ बीते दिनों शिवपुरी रोड स्थित पहुंज नदी के पास स्थित रिहायशी कॉलोनी रेजिडेंसी से संपन्न हुआ था। विवाह संपन्न के बाद शनिवार की सुबह विदाई रस्म शुरू हुई तो दुल्हा पक्ष ने कुछ अलग करने ओर चर्चाओं में रहने के साथ भौकाल बनाने के लिए दो दर्जन से अधिक जेसीबी मशीन बुलडोजर मंगवाए और उन्हीं से दुल्हा दुल्हन की विदाई कराई। हाइवे पर दर्जनों बुलडोजर ओर तेज ध्वनि में बज रहे डीजे से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जैसे ही दुल्हा पक्ष ने अपना भौकाल टाइट करने के लिए शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किए तभी आम जन मानस ने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर जताते हुए ढेरों कमेंट कर दिए। जिसे संज्ञान लेते हुए झांसी की रक्सा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तीन जेसीबी मशीन बुलडोजरों की पहचान करते हुए उन्हे जब्त कर लिया। विदाई समारोह में लगाए गए बुलडोजर के दस्तावेज मांगने पर वह लोग पुलिस दस्तावेज नहीं दिखा सके तो पुलिस ने उन्हें सीज कर दिया। थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल के बाद तीन जेसीबी मशीन जब्त की गई उनके पास दस्तावेज नहीं होने पर उन्हें सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया बाकी अन्य की तलाश जारी है। दस्तावेज चैक किए जाएंगे। दस्तावेज नहीं होने पर उन्हें भी सीज किया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






