Home उत्तर प्रदेश महाकुंभ के पानी से जेल में हुआ संगम स्नान, ग्यारह सौ बंदियों...

महाकुंभ के पानी से जेल में हुआ संगम स्नान, ग्यारह सौ बंदियों ने एक साथ लगाई डुबकी

18
0

झांसी। झांसी जिला कारागार में महाकुंभ के पानी से हुआ संगम। सभी धर्म के बंदियों ने लगाई डुबकी और हर हर गंगे के जयघोष किया। जिला कारागार अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा के मुताबिक बंदियों को महाकुंभ गंगा स्नान कराया जाना है। लेकिन बंदियों को वहां ले जाया नहीं जा सकता। इसलिए महाकुंभ से जल मंगवा कर जेल बैरिक परिसर में बनी पानी की बड़ी बड़ी टंकियों में उस जल को मिलाया गया। साथ ही पूजा अर्चना के सभी बंदियों को उसी जल से स्नान कराया गया। उन्होंने कहा जेल में सभी धर्म के बंदी है। सभी ने बिना भेद भाव के हर हर गंगे के जयघोष के साथ महाकुंभ के जल से स्नान किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here