झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित पूर्व सांसद के आवास के सामने खड़ी बाइक को तीन बदमाश चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार के नालगंज निवासी सूजित सैनी सोमवार की देर शाम पूर्व सांसद के आवास के सामने स्थित नेहरू पार्क में गया था। वहां उसने अपनी बाइक क्रमांक यूपी 93 ए जेड 3250 बाहर खड़ी कर दी। तभी वहां पहले से मौजूद तीन युवक एक बाइक पर खड़े थे। उनमें से एक युवक ने मौका पाते ही बाइक में मास्टर चाबी लगाई और बाइक चोरी कर ले गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गईं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






