Home उत्तर प्रदेश कानपुर से सूरत जा रही सवारियों से भरी बस मेरी तरीहे पर...

कानपुर से सूरत जा रही सवारियों से भरी बस मेरी तरीहे पर पलटी, आधा दर्जन घायल, एक अन्य घटना में नाना ओर नाती की मौत

25
0

झांसी। देर रात झांसी की हाइवे की सड़कों पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक ओर जहां कानपुर से सूरत की ओर सवारियों से भरी जा रही बस झांसी के मेरी तिराहे पर एक वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही पूछ थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे का शिकार हुए बाइक सवार नाना ओर नाती की मौत हो गई। घटनाओं पर पहुंची पुलिस ने जांचपड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कानपुर से चलकर सूरत जा रही एस के टी कंपनी की बस क्रमांक यूपी 83 bt 6048 देर रात करीब तीन बजे जैसे ही जनपद झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित मेरी तिराहे के पास पहुंची। तभी सड़क पर एक खराब वाहन खड़ा हुआ था। जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने बस की स्टीयरिंग मोड दी। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार कई लोग चोटिल हो गए। जिसमे पांच लोग ज्यादा गंभीर बताए गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौकी विश्विद्यालय, ओर मेडिकल चौकी पुलिस ने तत्काल बस में सवार सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जिसमे मोसमरिया चुरखी निवासी धर्मेंद्र, माधोगढ़ मुरारखेड़ा निवासी रागिनी, रामपुरा माधोगढ़ निवासी मोनू, रायबरेली के खीरों निवासी सुरेंद्र ज्यादा गंभीर बताए गए। सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में कराने के बाद उन्हें गंतव्य की ओर रवाना कर दिया। वही पूछ थाना क्षेत्र के गंदा नाला निवासी गणेश अपने नाती हितेश के साथ बाइक से देर रात पथरेड़ी में बकरी की खरीद फरोख्त कर अपने घर वापस बाइक से जा रहे थे। तभी पूछ में हाइवे पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां दोनों लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here