Home उत्तर प्रदेश अवैध शराब के अभियान में पकड़ी जा रही, फिर चिन्हित स्थानों पर...

अवैध शराब के अभियान में पकड़ी जा रही, फिर चिन्हित स्थानों पर कैसे खुलेआम बिक रही अवैध शराब

29
0

झांसी। एक ओर जहां उत्तर प्रदेश सरकार अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने तो लगातार दिशा निर्देश दे रही। वही जिम्मेदार विभाग इस अवैध शराब के खिलाफ जनपद झांसी में अभियान चलाकर शराब बरामदगी दिखाते है। लेकिन जिम्मेदारों की इस कार्यवाही पर यह तस्वीर प्रश्नचिन्ह लगा रही। अगर जिम्मेदार पूरी ईमानदारी से कार्यवाही कर रहे तो फिर चिन्हित स्थानों पर अवैध शराब खुलेआम कैसे बिक रही। यही नहीं सवाल यह भी खड़ा हो रहा कि अवैध शराब तो बिक रही इस शराब के कारोबार में मासूमों को भी शामिल किया जा रहा है। वायरल इस तस्वीर में आ देख सकते है। एक मासूम बालिका भी शराब के डेरे पर बैठ कर शराब बेच रही है। एक ओर सरकार का बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए पुलिस ओर जिला प्रशासन के अधिकारी आयोजित कार्यक्रमों में अपील करते देखे जाते। वही इस अपील पर कितना पालन होता है या जिम्मेदार कितना पालन कराते है यह जनता बखूबी जानती है। आपको बता दे कि यह शराब बेचते वायरल तस्वीर शहर कोतवाली क्षेत्र इलाके की है। जहां उन्नाव गेट बाहर, बड़ागांव गेट, नई बस्ती इलाका, आदि स्थानों पर अवैध शराब की बिक्री होती है। लेकिन इसी प्रकार प्रेमनगर, सीपरी थाना के कई चिन्हित इलाकों में भी खुलेआम अवैध शराब की खुलेआम बिक्री रोकथाम लगाने वाले अभियान की पोल खोल रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here