झांसी। बिहार और बरुआ सागर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गईं। बिहार पुलिस की फाइल में दर्ज हत्या कर लाश छिपाने ओर अपहृत 16 साल बाद झांसी के बरुआ सागर थाना क्षेत्र में एक घर में मजदूरी करते मिला। इस वृद्ध की हत्या, अपहरण में आधा दर्जन से अधिक लोग जेल जा चुके है। झांसी पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक वर्ष 2008 में बिहार के अकोड़ा थाना के ग्राम गोला रिहताश निवासी 50 वर्षीय बठूरी लाल घर से लापता हो गया था। अकोड़ा थाना में उसके परिजनों ने रिश्तेदारों पर उसकी हत्या कर लाश छिपाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसकी लाश बरामद करने के लिए कई बार आरोपियों को रिमांड पर लिया पूछताछ की कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी तथा कई स्थानों पर खुदाई कराकर लाश ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन जब उसकी लाश नहीं मिली तो पुलिस ने उसके अपहरण के आरोप में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल आरोपियों को जेल भेज दिया था। सभी आरोपी इस समय जमानत पर रिहा है। लेकिन पुलिस ने अपनी तफ्तीश बन्द नहीं की थी। पुलिस की विवेचना लगातार जारी थी। आज बिहार की पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर झांसी आकर बरुआ सागर पुलिस से संपर्क साधा और ग्राम धावारा में एक घर में छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया। बिहार पुलिस ने यह कार्यवाही बरुआ सागर पुलिस के साथ की है। बिहार पुलिस बरामद वृद्ध को अपने साथ ले गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






