झांसी। ग्वालियर रोड स्थित स्कूल के कक्षा आठ का छात्र दोपहर को अचानक हॉस्टल के कमरे से लापता हो गया। बाद में उसका शव रेल लाइन पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पुलिस ओर छात्र के परिजन पहुंचे। परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर निवासी राघवेंद्र का पुत्र अनुभव सिंह झांसी में ग्वालियर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एल्पाइन पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता था, वह स्कूल के ही हॉस्टल में रहता था। परिजनों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनका पुत्र अनुभव मेडिकल कॉलेज में है। यहां आकर पता चला कि उसकी मौत रेल लाइन पर हुई है। परिजनों का कहना है कि आखिर अनुभव दोपहर से हॉस्टल से कैसे गायब हुआ और उसके साथ यह घटना कैसे हुई। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है। मृतक अनुभव के सर व शरीर पर चोट के निशान है। आशंका जताई जा रही ट्रेन से टकराने के कारण उसे चोट लगी है। फिलहाल घटना की पुलिस जांच पड़ताल कर रही कि आखिर घटना क्यों हुई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






