झांसी। अपनों से दूर रहकर पुलिस विभाग में सेवा करना आसान काम नहीं होता है। किसी तरह की खुशी व गम में अपनों के बीच पहुंचना टेढ़ी खीर होता है। विशेष रूप से अपनों के बीच जन्मदिन मनाया तो मानो सपना होता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की जनपद झांसी की पुलिस के दरोगा का चेहरा सामने आया जिसकी शहर में खूब सराहना हो रही। कि आखिर दरोगा ने अपनों के बीच जन्मदिन मनाने का सपना पूरा किया। झांसी जनपद के थाना सीपरी बाजार के लहर गिर्द चौकी प्रभारी अंकित पवार का आज जन्मदिन था। ऐसे में कानून व्यवस्था ओर क्षेत्र वासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के चलते यह खुशी का पल अपने परिवार के साथ मनाने के लिए समय नहीं मिलता। परिवार के साथ जन्मदिन मनाना सिर्फ एक सपना सा रहता है, पुलिस कर्मी का। लहर गिर्द चौकी प्रभारी अंकित पवार ने आज सुबह आईटीआई के पास स्थित वृद्ध आश्रम पहुंच कर वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया और अपने परिवार को उनमें देख अपना सपना पूरा करते हुए सभी का आशीर्वाद लेकर उन्हें वस्त्र मिष्ठान वितरित किए। चौकी प्रभारी के इस कार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






