Home उत्तर प्रदेश आतिशबाजी बाजार से पहले अखाड़ा बाजी, सीपरी बाजार के एक पार्षद ने...

आतिशबाजी बाजार से पहले अखाड़ा बाजी, सीपरी बाजार के एक पार्षद ने लगाई आपत्ति

34
0

झांसी। दीपावली त्यौहार आते ही आतिशबाजी बाजार का ठेका लेने के लिए बड़े बड़े दांव पेच शुरू हो जाते है। कई पूल बनाकर कार्य करने में दंभ भरते है, तो कई अधिक शुल्क जमा करने का आवेदन देकर दंभ भरते है। हर वर्ष यह आतिशबाजी बाजार को लेकर दांव पेच लगते है। लेकिन इस बार पूरी तरह से यह अखाड़ा साबित हो रहा है। क्योंकि एक पार्षद ने सीपरी बाजार में स्कूल में आतिशबाजी लगाने वाले आवेदन पर आपत्ति दर्ज कराई है।दर असल मामला इस प्रकार हुआ कि गत दिनों सीपरी बाजार ओर सदर बाजार में आतिशबाजी बाजार लगाने की अनुमति जिला प्रशासन से नहीं मिलेगी। इस बात को ध्यान रखते हुए आतिशबाजी बाजार का ठेका लेने वालों ने पूरा जोर क्राफ्ट मेला मैदान में लगा दिया। जोर ऐसा लगा कि बड़े बड़े सुरमा चित नजर आए और क्राफ्ट मेला मैदान में आतिशबाजी बाजार लगाने की अनुमति ऐसे चेहरे के नाम हो गईं जिसका किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था। यहां तक तो ठीक था लेकिन एका एक सुगबुगाहट हुई कि अब सीपरी बाजार ओर सदर बाजार में भी आतिशबाजी का बाजार लगेगा लेकिन शर्त घनी आबादी वाला इलाका नहीं होना चाहिए।

इस पर सीपरी बाजार से आतिशबाजी बाजार लगाने का आवेदन दिया गया जिसमें महाराजा अग्रसेन स्कूल का नाम अंकित किया गया। इधर अनुमति प्रदान होने से पूर्व ही वार्ड नम्बर 41 के पार्षद रामजी यादव ने आपत्ति जताते हुए आवेदन दिया कि इस स्कूल में आतिशबाजी बाजार नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं केवल स्कूल का एक ही गेट है साथ ही बगल में नदी बनी हुई है। अगर कोई अप्रिय घटना हुई तो लोग जान बचाने को कहा भागेंगे। इस आवेदन के आने के बाद अब सिपरी बाजार पटाखा बाजार में एक बार फिर संशय उत्पन्न हो गया है। फिलहाल इस आपत्ति को सीपरी बाजार वाले कही और इशारा कर रहे है। क्योंकि क्राफ्ट मेला मैदान का आतिशबाजी बाजार का ठेका सबसे महंगा हुआ है। अब जिन्हें निराशा हाथ लगी है, वह सीपरी बाजार में आतिशबाजी बाजार लगाने के लिए लगातार जिला प्रशासन से अनुमति लेने का प्रयास कर रहे है। फिलहाल जिला प्रशासन बिना सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हुए अनुमति नहीं देगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here