
झांसी। आरटीआई को हथियार बनाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में आखिर कार जीत सच्चाई की हुई। झांसी के एक युवक ने भ्रष्टचार में हुई कैट की एक भर्ती को निरस्त कराने में सफलता हासिल कर ली।झांसी के शहर क्षेत्र के उन्नाव गेट निवासी राहुल कोस्टा ने हिमाचल प्रदेश योल कैंट में चल रही भर्ती परीक्षा में भाग लिया था। राहुल कोस्टा को जानकारी हुई कि यह भर्ती नियमों को ताक पर रखते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त है। इस पर उसने आरटीआई का सहारा लिया और कई जबाव विभाग से मांगते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी। जिसके चलते आज राहुल कोस्टा के निवास पर पोस्ट के द्वारा लेटर संबंधित विभाग से आया जिस पर बताया गया कि उक्त भर्ती निरस्त कर दी गई है। लेकिन इसका कारण न बताते हुए इसकी सूचना आरटीआई कर्ता राहुल कोस्टा को जरिए पत्र से दी गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा








