Home उत्तर प्रदेश अश्लीलता फैलाने वाले यूट्यूबर के खिलाफ कार्यवाही की मांग

अश्लीलता फैलाने वाले यूट्यूबर के खिलाफ कार्यवाही की मांग

19
0

झांसी। अश्लीलता फैलाने वाले यूट्यूबर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आसरा एनजीओ ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि समाज विरोधी क्रियाकलाप कर शोशल मीडिया पर अश्लीलता भरे वीडियो पोस्ट करने वाले यूट्यूबर के खिलाफ जिला प्रशासन कड़ी कार्यवाही करे। आज दिनांक 19.10.2024 को आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर बताया कि सूर्यवंशी निवासी राजगढ़ थाना प्रेमनगर द्वारा एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर यू-ट्यूब चैनल, सोशल मीडिया साईट व फेसबुक पर वायरल की गयी जिसमे भारतीय सनातनी सांस्कृति व हिन्दू सभ्यता पर चोट पहुंचाई हिन्दू समाज में रह रहे महिला व पुरुष पर वीडियो के माध्यम से तीखी टिप्पणी दृष्टिमान की गयी है। जिससे हिन्दू सनातन धर्म व संस्कृति पर बुरा प्रभाव मढ़ा है

जिस पर आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने संज्ञान लेकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की की माँग की उन्होने मांग की वायरल फेस आईडी० अभि सूर्यवंशी व यू-ट्यूब आई डी० अभि सूर्यवंशी एक्शन 5957 पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की जाये। साथ ही तत्काल प्रभाव से वीडियो मीडिया से डिलीट कर शेष प्रतिष्ठा व छबि व संस्कृति धूमिल होने से बचायी जाये। इस दौरान आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा, जानवी झा ,चंद्र लश्कर, कैलाश कुशवाहा ,बंटी शर्मा एडवोकेट शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here