
झांसी। एस एस पी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सकरार थाना पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को तमंचा कारतूस सहित बंदी बना लिया।सकरार थाना पुलिस ने गस्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर रेलवे स्टेशन से मगरपुर जाने वाले मार्ग से संतपुरा निवासी गुलाब सिंह को बंदी बना लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस ने उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा








