झांसी। इन दिनों जनपद पर टप्पेबाजों का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है। लगातार पुलिस अधिकारियों द्वारा बाजारों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए जा रहे है। इसके बावजूद बेखौफ बदमाश घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे। आज सुबह बड़ा बाजार में पत्रकार की मां को साथ बाइक सवार बदमाशों ने टप्पेबाजी कर उनके गले से सोने की चैन लेकर भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक बड़ाबाजार निवासी पत्रकार गोलू अग्रवाल की मां श्रीमती शशि देवी आज सुबह बड़ा बाजार से घर की ओर जा रही थी। तभी पीछे से आए बाइक 2027 सवार दो युवकों ने उन्हे रोक लिया और आगे लूट का भय दिखाकर कहा कि अधिकारियों का आदेश है सोना चांदी पहनना मना है इतना कहते ही बदमाशों ने उनसे गले से दो तोला सोने की चैन उतरवा ली और कागज में बांध कर कुछ देर बाद कागज पकड़ा कर भाग गए। जब उन्हीं कागज की पुडिया खोलकर देखी तो उसमे पत्थर थे यह देख उनके होश उड़ गए। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है बाइक पर पीछे 2027 लिखा है और एक युवक सफेद शर्ट पहने है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






