
झांसी। बिजौली के रिहायशी इलाका ग्रोथ सेंटर में बदमाशों ने एक बंगले में खड़े तीन वाहनों को एक साथ उड़ाकर पुलिस की नींद उड़ा दी सूचना मिलते ही प्रेम नगर एस ओ अशोक सिंह चंदेल, बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी बिनीत कुमार पुलिस वल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की पूरे दिन की मशक्कत के बाद भी पुलिस के हाथ कोई खास सुराग़ नहीं लगा है देर रात्रि तक पुलिस संदिग्धों की उठा-पटक में लगी रही वहीं देर रात्रि थाना प्रेम नगर पुलिस ने वाहनों की चोरी का मामला दर्ज कर लिया रिहायशी इलाके में बंगले के पोर्च से एक साथ तीन वाहनों की चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है थाना प्रेम नगर क्षेत्र के बिजौली ग्रोथ सेंटर में रहने वाले अब्दुल फरीद अपने परिवार के साथ ग्रोथ सेंटर में बने बंगले डी / 2 में परिजनों के साथ निवास करते हैं बीती रात्रि सभी परिवार के लोग अपने अपने कमरे में सोने चले गए उसी बीच कुछ अज्ञात बदमाशों ने बंगले की बाउंड्री फांदकर पोर्च में प्रवेश कर मुख्य गेट को खोलकर UP 93 B k 9394 न.की वुलट गाड़ी,UP AV 8014 अपाचे,एंव UP BZ 9394 ऐक्टिवा को बदमाश उठाकर ले गए घटना की जानकारी सुबह के समय परिजनों के जागने पर हुई तो परिवार में हड़कंप मच गया एक साथ तीन वाहनों के चोरी होने की खबर से लोगों की भीड़ एकत्र हो गई इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी बिनीत कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी एकत्र की बिजौली ग्रोथ सेंटर निवासी अब्दुल फारुख पुत्र अब्दुल फरीद ने थाना प्रेम नगर पुलिस को बताया कि जब परिवार के सभी लोग गहरी नींद में थे उस समय बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया दोपहर बाद थाना प्रभारी प्रेमनगर अशोक सिंह चंदेल ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कोई खास सुराग़ नहीं मिल सका बिजौली क्षेत्र के ग्रोथ सेंटर में एक साथ तीन वाहनों की चोरी होने से लोगों में हड़कंप का माहौल है फिलहाल पुलिस मामले का खुलासा करने के लिए मशक्कत कर रही है।पीड़ित परिवार के घर य आस-पास नहीं है


सीसीटीवी कैमरे…..
थाना प्रेम नगर क्षेत्र के ग्रोथ सेंटर में जिस मकान में बदमाशों ने एक साथ तीन वाहनों को चोरी कर पुलिस के सामने चुनौती दी है वह पुलिस को परेशान करने वाली हैं क्योंकि पीड़ित परिवार के घर के बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है जिससे पुलिस को बदमाशों की हुलिया आदि नहीं मिल पा रही है दूर लगे कैमरों से सिर्फ कुछ लोगों के रात्रि में जाने के कुछ फुटेज मिल सके हैं जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच बढ़ा रही है लेकिन कोई ठोस जानकारी अब तक नहीं मिल सकी।
संदिग्धों की उठा-पटक जारी……..
थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली ग्रोथ सेंटर हमेशा से बदमाशों के निशाने पर रहा है यहां पूर्व में भी कई बड़ी घटनाओं को बदमाशों ने अंजाम दिया और फरार हो गए उनमें से कुछ घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया और कुछ में लीपापोती हो गई जिन घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया उस खुलासे से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं दिखा लेकिन कागजों में खुलासा हो जाने से पुलिस का गुड वर्क हो गया बीते रोज़ शनिवार/, रविवार की रात्रि की घटना पुलिस के लिए खाशी चुनौती है जिसका खुलासा होना बहुत जरूरी है। उक्त मामले में सुराग़ एकत्र करने के लिए प्रेम नगर पुलिस शक के आधार पर संदिग्धों की उठा-पटक कर पूंछताछ कर रहीं हैं लेकिन कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंच सके।बिजौली पुलिस में स्टाफ की कमी है
आखिर कैसे हो गश्त व्यवस्था सुचारू….
बीते शनिवार रविवार की रात्रि को थाना प्रेम नगर क्षेत्र के हंसारी के न्यू दाऊ नगर में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल के घर लाखों रुपए की चोरी की घटना होने के बाद बिजौली पुलिस के कुछ सिपाही हंसारी बुला लिए गए जिससे बिजौली पुलिस के पास न तो चीता पुलिस रह गई न कोवरा दल जिससे रात्रि में गश्त व्यवस्था चौपट हो गई और इसी बात का फायदा बदमाशों ने उठाया और घटना को अंजाम देकर फरार हो हालांकि पुलिस ललितपुर राजमार्ग से लेकर रक्सा ललितपुर हाइवे पर बदमाशों के भागने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है जिससे घटना का जल्द खुलासा हो सके।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






