Home उत्तर प्रदेश दो पक्ष में हुआ झगड़ा, सूचना पर पहुंची पुलिस से धक्का मुक्की

दो पक्ष में हुआ झगड़ा, सूचना पर पहुंची पुलिस से धक्का मुक्की

25
0

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के ओरछा गेट पर दोपहर को उस समय हंगामा हो गया। जब चौकी प्रभारी के साथ धक्का मुक्की कर दी। सूचना पर शहर कोतवाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। वही इस घटना को शराब बेचने की सूचना पर धक्का मुक्की होना बताया जा रहा है, जिसे शहर कोतवाल ने अफवाह बताते हुए कहा कि दो पक्ष में विवाद हुआ था।

इस सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस के साथ एक पक्ष ने धक्का मुक्की कर दी। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट बाहर रहने वाले एक परिवार में शादी संबंध की बात करने हसारी से कुछ लोग आए थे। इस दौरान दोनो पक्ष में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष थाना कोतवाली पहुंच गया। जिसकी शिकायत पर चौकी प्रभारी हम राहियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां दूसरे पक्ष ने धक्का मुक्की कर दी। इस सूचना पर शहर कोतवाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और उस पक्ष को भी थाना ले आए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here