Home उत्तर प्रदेश कुंजबिहारी मंदिर में राधाष्टमी का भव्य आयोजन आज, प्रातः पांच बजे होगी...

कुंजबिहारी मंदिर में राधाष्टमी का भव्य आयोजन आज, प्रातः पांच बजे होगी मंगला आरती

27
0

झाँसी। ग्वालियर रोड सिविल लाइन स्थित श्री कुंज बिहारी मंदिर में बुधवार 11 सितम्बर को अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान कुंजबिहारी जू की प्राण प्रियतमा राज राजेश्वरी राधा रानी जू के पावन प्राकट्योत्सव के अवसर पर राधा अष्टमी का भव्य आयोजन होगा।उक्त जानकारी देते हुए बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज ने बताया कि बुधवार को प्रातः पांच बजे मंगला आरती होगी उससे पूर्व भगवान का मंगल अभिषेक एवं मनमोहक श्रृंगार किया जायेगा। आपने बताया कि वृंदावन की परम्परानुसार राधा अष्टमी कुंजबिहारी मंदिर का प्रमुख उत्सव है। पिछले पंद्रह दिनों से चल रहे बधाई उत्सव का राधारानी के प्राकट्योत्सव पर समापन हो जायेगा।

इस दिन हेतु यहां के सेवकों के अलावा श्रीधाम वृंदावन से आये कलाकरों ने मंदिर में भव्य सजावट की है।बुधवार को प्रातःकाल से ही मंदिर में उत्सव का आयोजन प्रारंभ हो जायेगा। सायंकाल पांच बजे से बुंदेलखण्ड के ख्याति लब्ध कलाकारों एवं सेवकों द्वारा समाज गायन एवं बधाई गीत गाये जायेंगे।वृंदावन से पधारे सखी बाबा की बधाईयां होगी।सायंकाल पांच बजे से साधु,संतों की भण्डारा प्रसादी के बाद विदाई होगी। देर रात्रि तक चलने वाले इस उत्सव में दर्शन हेतु आने वाले सभी श्रद्धालुओं को भण्डारे का प्रसाद वितरित किया जायेगा।महाराज श्री ने सभी श्रद्धालु धर्मप्रेमियों से इस आयोजन का अलभ्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here