झांसी। लगातार हो रही चैन स्नेचिंग लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों की सुरागरसी में लगी स्वाट और सीपरी बाजार पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। दूसरे ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से एक बाइक, तमंचा कारतूस सहित सोने के जेवरात बरामद किए है। एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार हो रही लूट/चैन स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए स्वाट सहित पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया था। देर रात स्वाट और सीपरी बाजार पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में मामूर थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो शातिर अपराधी आईटीआई की फील्ड में लूट के माल का बंटवारा करने के लिए खड़े है उनके अन्य साथी भी आने वाले है। इस सूचना पर स्वाट और पुलिस की टीम जैसे ही वहां पहुंची और घेराबंदी की तो बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया और भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमे एक बदमाश प्रधुम अहिरवार निवासी दतिया के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। वही उसका दूसरा साथी दीपेश अहिरवार निवासी सारमऊरक्सा ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। घायल को मेडिकल कॉलेज भेजा गया और दीपेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त बाइक, चैन, जेवरात अन्य सामान की बरामदगी करते हुए तमंचा कारतूस भी बरामद किए है।स्वाट टीम झांसी व थाना सीपरी बाजार की संयुक्त टीम द्वारा थाना सीपरी बाजार में पंजीकृत मुकद्दमा अपराध संख्या 282/2024 धारा304(2) बीएनएस व थाना नवाबाद में पंजीकृत मु.अ.स.427/24 धारा 304(2) बीएनएस से संबंधित 2 शातिरअभियुक्तो जिनके द्वारा शहर क्षेत्र में स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था जिनको मुखबिर की सुचना पर पुलिस मुठभेड के दौरान घायल/गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तो के कब्जे से एक अद्द अवैध असलाह 315 बोर,02अद्द खुखा 315 बोर , एक आदत जिंदा कारतूस घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामदकी गयी। अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में एक घायल अभियुक्त ने अपना नाम प्रधुम अहिरवार पुत्र राजाराम निवासी सेमई थाना धीरपुरा जिला दतिया म•प्र• तथा गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम दीपेश अहिरवार पुत्र राकेश निवासी सारमऊ थाना रक्सा जिला झांसी बताया है। पुलिस पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






