झांसी। पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों के लिए संघ कार्यालय और गुरुद्वारा समिति द्वारा उन्हे रहने तथा खाने की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। भाजपा नेता मन्नी सरदार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की झांसी में आयोजित होने वाली पुलिस परीक्षा देने आ रहे अभ्यार्थियों के लिए 29/ 8/ 2024 से 31/ 8/2024 तक परीक्षार्थियों के लिए गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार झोकन बाग झांसी में गुरु के लंगर की व महिला अभ्यर्थी के रहने के लिए संघ कार्यालय में व्यवस्था की गई है।जो भी अभ्यर्थी झांसी परीक्षा देने आ रहे हैं। उनके लिए दोपहर और शाम को लंगर सेवा सिख समुदाय द्वारा कराई जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






