झांसी। आज उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा के तत्वाधान में हरियाली तीज पर विभिन्न प्रतियोगिताएं सहित अन्य कार्यक्रम होटल श्रीनाथ पैलेस में संपन्न हुए ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शर्मा, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी , सुश्री नीति शास्त्री, वैष्णवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष माला मेहरोत्रा ने की, कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व स्वागत गीत के साथ की गई ।इस अवसर पर हरियाली क्वीन प्रतियोगिता की विजेता रिचा कोंकणी, रही कार्यक्रम में बेस्ट ज्वैलरी अंशिका गुप्ता, डांसिंग क्वीन सविता साहू एंटरटेनिंग क्वीन निधि राजन, बेस्ट आउटफिट मधु झा कार्यक्रम में विशेष रूप से शिवजी पार्वती की आराधना पर नित्य नीता श्रीवास प्रस्तुत किया एवं सामूहिक नृत्य में इन महिलाओं ने सहभागिता की रामेंद्री पाल औरकार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता शर्मा एवं विशेष अतिथि व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान संजय पटवारी जी सुश्री नीति शास्त्री एवं वैष्णवी जी ने कहा कि महिला व्यापार मंडल द्वारा उत्कृष्ट कार्यक्रम कर हरियाली तीज पर हरियाली का संदेश देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया है इस अवसर पर संजना पटवारी, नीलम निगम, प्रेमलतासेन, दीप सिंह अनीता नरवरिया संध्या सिंह अमृता गावडे, दीपमाला चौबे, रेखा श्रीवास, मधु सिंह, मधु झा, मेघा तिवारी, सीमा वर्मा, अंजू सिंह, अनीता मालवीय, शोभा निगम, वंदना खट्टर, कविता साहू सविता साहू, प्रियाशर्मा,आदि महिला व्यापार मंडल के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन किरण एवं प्रियंकागोस्वामी एवं आभार कीर्ति सक्सेना ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






