Home उत्तर प्रदेश हरियाली अमावस्या पर पीपल एवं बेलपत्र का पौधा किया गया रोपित

हरियाली अमावस्या पर पीपल एवं बेलपत्र का पौधा किया गया रोपित

21
0

झांसी। आज श्रावण पक्ष के पावन मास में हरियाली अमावस्या के अवसर पर ग्वालियर रोड, झांसी सिमरधा बांध स्थित स्वतंत्र खेरापति सरकार हनुमान मंदिर पर पीपल का पौधा एवं बेलपत्र का पौधा किया गया रोपित। मंदिर के महंत भगवत शरण महाराज ने कहा आज हरियाली अमावस्या की पावन तिथि पर पौधा लगाने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। आज पीपल एवं बेलपत्र का पौधा मंदिर परिसर पर रोपित हुआ है। यह पुनीत कार्य है। जहां पीपल में देवताओं का वास है एवं बेलपत्र के वृक्ष के पास निकलने मात्र से कई गुना पुण्य लाभ अर्जित होता है। यह शंकर जी का प्रिय वृक्ष है। इस अवसर पर सुजीत चतुर्वेदी, रामसेवक कुशवाहा, हरिओम सेन, श्रीमती ज्योति सेन, राजा सेन आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here