
झांसी। लगातार छह वर्षों से निकाली जा रही गंगाजल अभिषेक यात्रा सांवन के पहले सोमवार को बड़े ही धूमधाम से निकाली गई और डीजे ढोल नगाड़ों के साथ कसाई मंडी स्थित रत्न का बाग पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। यह महागंगा जलाभिषेक यात्रा राष्ट्रभक्त संगठन के नेतृत्व में छंटवी बार निकाली गई है। सोमवार को कसाई मंडी रतन का बाग स्थित शिवालय के छठवें मुक्ति वर्ष के अवसर पर राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष निकालना जाने वाली समरसता महा गंगा जलाभिषेक यात्रा केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया, के नेतृत्व में गोविंद चौराहा स्थित शहीद पथ से प्रारंभ होकर गोविंद तिराहा मरकजी मस्जिद सैयर गेट, ओरछा गेट होकर शिवालय पर समाप्त हुई सबसे आगे मातृशक्ति मां बहने सर पर श्रद्धा पूर्वक कलश धारण करके सैकड़ो की संख्या में चल रही थी। उसके पीछे युवाओं की उत्साही टोलियां और टुकड़ों में सैकड़ो की संख्या में भोला नहीं माने रे नहीं माने मचल गए नचने को ,बम बम भोले आदि भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे उसके पीछे हरिद्वार से लाई हुई गंगाजल को लेकर नंगे पैर श्रद्धा पूर्वक राष्ट्रभक्त संगठन के पदाधिकारी चल रहे थे यात्रा करीब 11:30 पर प्रारंभ होकर शिवालय 1:10 पर पहुंच गई। जहां विधि विधान मंत्र उपचार के साथ शिव जी का महा रुद्राभिषेक किया गया जहां पर संपूर्ण बुंदेलखंड को सुख समृद्धि वैभव धन-धान्य से पूर्ण करने की कामना की गई साथ ही बुंदेलखंड की धरती सहित संपूर्ण भारत की धरती गो बध से मुक्त हो ऐसी प्रार्थना भोलेनाथ से की गई। इस अवसर पर इंद्र कुमार पांडे किशोर, तिवारी, पंकज गुप्ता, अर्पित शर्मा, बबलू रैकवार, मनोज श्रीवास, अर्जुन पंडित, अमर रैकवार, अमन पंडित, शिवम, शैलेंद्र सिंह, धीरज रैकवार पार्षद, कप्तान राय, सोनू, अतुल, दीपक वर्मा, करुण वाल्मीकि, आकाश शाक्य, मलकीत सिंह, कार्तिक पिस्टन, आदि उपस्थित रहे।जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शरबत पिलाकर रास्ते में लोगों ने स्वागत किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






