
झांसी। सीपरी बाजार ग्वालियर रोड स्थित प्राचीन मंदिर सिद्धेश्वर मंदिर पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही भक्तों का मेला लगा रहा। भक्तों ने अपने गुरु नगर धर्माचार्य पंडित हरिओम पाठक से आशीर्वाद लेते हुए उनका पूजन अर्चन किया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में नगर निगम की पूर्व उपसभापति वार्ड नंबर 49 से पार्षद शुशिला गोकुल दुवे, समाजसेवी गोकुल दुवे, रवीश त्रिपाठी, सहित सैंकड़ों लोगों ने पूजन अर्चन के साथ अपने गुरु का आशीर्वाद लिया। वही राजगढ़ बल्लमपुर रोड पर स्थित श्री राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर पर गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर परम पूज्य गुरुदेव आचार्य पं.रामेश्वर दास शास्त्री गुरुजी राजगढ़ का हजारों भक्तों ने गुरु पूजन कर भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया उसके पश्चात देश के कोने-कोने से आए भक्तों ने सद्गुरुदेव भगवान के पादुका पुजन एवं उनकी आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया । गुरुपूजन के लिए मुख्य रूप से बुंदेलखंड,दिल्ली,राजस्थान,महाराष्ट्र,हरियाणा,झाँसी,इलाहाबाद,भोपाल,ग्वालियर,इंदौर,शिवपुरी,करैरा,मऊरानीपुर सहित कई जगहों से हजारों भक्तों का जनसैलाब उमड़ा रहा। पूज्य गुरुदेव आचार्य पं.रामेश्वर दास शास्त्री गुरुजी राजगढ़ ने भक्तों एवं शिष्यों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरु ज्ञान के प्रदाता है। गुरु के बिना ईश्वर नही मिलते है गुरु की शिक्षा से ज्ञान की प्राप्ति होती है गुरु का भगवान से भी ऊंचा दर्जा है क्योंकि गुरु कृपा से ही भगवान मिलते है। गुरु का सदैव स्मरण करना चाहिए। तथा इस अवसर पर हजारों भक्त मोजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






