झांसी। झांसी कानपुर राजमार्ग पर चलते हुए डंफर में अचानक आग लग गई। बेकाबू आग ने पूरे डंफर को अपनी आगोस में ले लिया। तभी डंफर के चालक और क्लीनर ने डंफर से कूद कर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक कानपुर के बदलापुर निवासी डंफर चालक चांद खान क्लीनर अंकित के साथ आज सुबह डंफर लेकर गुरसराय से कानपुर जा रहे थे। जैसे ही वह लोग डंफर लेकर ग्राम अस्ता के पास पहुंचे तभी केविन से धुआं निकलने लगा। जब तक डंफर चालक कुछ समझ पाता डंफर में निकलने वाला धुआं आग में तब्दील हो गया। बेकाबू आग ने पूरे ट्रक को अपनी आगोश में ले लिया। किसी प्रकार चालक और क्लीनर ने डंफर से कूद कर भाग कर जान बचाई और पुलिस फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। डंफर के चालक ने बताया कि केविन में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






