झांसी। शासनादेश के बाद हुए तबादले का आदेश आने से पूर्व एक बाबू ने कार्यालय में रखे सरकारी दस्तावेज आग के हवाले कर दिए। मामला नारायण बाग अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। साथ ही उक्त वैभव श्रीवास्तव बाबू को सस्पेंड कर जांच जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक नारायण बाग में तैनात एक बाबू का शासनादेश पर तबादला हो गया। जिसकी खबर मिलने के बाद तबादला आदेश आने से पूर्व बाबू ने सरकारी दस्तावेज जला दिए। आखिर यह सरकारी दस्तावेज क्यों जलाए यह बड़ा सवाल हुआ है। सूत्र बताते है कही इसमें भ्रष्टाचार का लेखा जोखा तो नही था। फिलहाल मामला कुछ भी हो नारायण बाग अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि उनकी बिना अनुमति सूचना के सरकारी दस्तावेज जलाए है। इस पर संबंधित कर्मचारी/ बाबू को सस्पेंड करते हुए उस पर विभागीय कार्यवाही की गई है। साथ ही जांच की जा रही कि आखिर दस्तावेज किस प्रकरण से जुड़े थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






