Home उत्तर प्रदेश सौ दिन की कार्ययोजना तैयार कर धरातल पर उतारेंगे, शिवपाल पर अभी...

सौ दिन की कार्ययोजना तैयार कर धरातल पर उतारेंगे, शिवपाल पर अभी कोई मंशा नहीं:स्वतंत्र देव सिंह

29
0

झांसी। जनता ओर जानवर किसी को पानी की किल्लत न हो। समय पर तालाब भरे जाए और पानी की समस्या को दूर करने के लिए सौ दिन की कार्ययोजना तैयार कर उसे धरातल पर उतारे। यह निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों को कही। वही शिवपाल सिंह के भाजपा में शामिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा की अभी भाजपा की कोई मंशा नहीं।उत्तर प्रदेश में दूसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद प्रथम बार झांसी आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री ने पहले मां पीतांबरा देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद वह झांसी पहुंचे। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया की आज दो बिंदुओं पर अधिकारीयो ओर विभायगीय अफसरों के साथ समीक्षा की। समीक्षा में निर्देश दिए गए की किसी भी कीमत पर जनता जनार्दन और जानवरों को पानी की किल्लत न हो। समय पर तालाब भरे जाए और जनता जनार्दन और जानवरों को समय पर पानी मिले। इसके लिए सौ दिन की कार्य योजना तैयार कर उसे धरातल पर उतारे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए मंडलीय अधिकारी हर जिले में सप्ताह में तीन दिन का प्रवास कर जिले का निरीक्षण करे और वहां के अधिकारियों के साथ समीक्षा करें। वही शिवपाल सिंह यादव के भाजपा में एंट्री होने की चल रही खबरों के सवाल पर उन्होंने कहा की भाजपा की अभी कोई मंशा नहीं। समीक्षा के दौरान जनपद की चारों विधान सभा के विधायक और सभी अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here