झांसी। समथर के ग्राम सकिन में शुक्रवार की देर शाम ही बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान में दरार आ गई। जिसके चलते मकान क्षतिग्रस्त हो गया। वही मकान के अंदर मोजूद लोग बाल बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक मामला समथर थाना क्षेत्र के तहसील मोठ अंतर्गत आने वाले ग्राम साकिन का है। जहां अरमान शाह पुत्र रहीम शाह के मकान पर कल देर शाम हुई तेज बारिश के साथ अचानक बिजली गिर गई थी। जिसके चलते परिजन बाल बाल बच गए एवं मकान में जगह-जगह दरारें आ गई। वहीं जॉन मोहम्मद शाह पुत्र अरमान शाह द्वारा आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनका नया पक्का मकान बना हुआ है। कल देर शाम तेज आंधी बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली उनके मकान के ऊपर गिर गई जिसने गैलरी में लेटर में छेद कर दिया। जिस समय आकाशीय बिजली गिरी उसे समय सभी लोग मकान के अंदर वाले कमरे में थे। गनीमत यह रही की किसी भी प्रकार की कोई जान माल की हानि नहीं हुई। वही आकाशीय बिजली गिरने से मकान के अंदर रखे सभी प्रकार के विद्युत उपकरण खराब हो गए वहीं पीड़ित द्वारा शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






