झांसी। मऊरानीपुर थाना पुलिस ने जनता द्वारा पकड़े गए शातिर चोर से पूछताछ के दौरान एक लाख की नकदी सहित 66 एटीएम कार्ड बरामद कर उसे जेल भेज दिया। वही पुलिस प्रकाश में आए उसके एक ओर साथी की तलाश कर रही है। मालूम हो की गुरुवार को मऊरानीपुर में एचडीएफसी बैंक के पास से पब्लिक ने एक शातिर युवक को एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के रुपए चोरी करने के आरोप में पकड़ा था। जिसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने पकड़े गए शातिर से पूछताछ के दौरान उसका नाम रवि पांडे निवासी करछना प्रयागराज बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक लाख पैंतीस हजार की नकदी और 66 एटीएम कार्ड बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया वही पुलिस उसके भागे हुए साथी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक ने बताया कि वह और उसका साथी बैंकों और एटीएम पर घूम घूम कर लोगों के एटीएम कार्ड धोखे से बदल कर उनके रुपए निकाल लेते थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






