झांसी। झांसी कानपुर राजमार्ग में तेज रफ्तार से आ रही बस में ट्रेक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गए। वही ट्रेक्टर चालक की मौत हो गई। पुलिस प्रशासन के सूचना मिलने के बाद भी मौके पर न पहुंचने पर अक्रोशित लोगों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जिसकी सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने आक्रोषित लोगों समझा बुझा कर काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।जानकारी के मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र के महेवा गांव निवासी सघाराम अपने ट्रेक्टर में चिरगांव से खाद लेकर गांव जा रहा था। तभी पहाड़ी बुजुर्ग के पास तेज रफ्तार में आ रही बस ने ट्रेक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार सघाराम जमीन पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में ग्रामीणों ने कानपुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना था की पुलिस को सूचना दी गई लेकिन समय पर नहीं आई। ग्रामीणों के जाम लगाने की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






