झाँसी I आज दिनांक 21 मई को झाँसी में 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम झाँसी में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधान परिषद सभापति कु० मानवेंद्र सिंह एवं कारागार मंत्री उत्तर प्रदेश दारा सिंह चौहान के साथ सांसद अनुराग शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण विशेष रूप से सम्मिलित हुए। साथ ही जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारी गण भी सम्मिलित हुए। जहां पर योग प्रशिक्षकों ने सैकड़ों लोगों को योगाभ्यास कराया। जिसमें योग शिक्षक के नेतृत्व में लोगों को अनलोम विलोम, कपालभाति, मयूरासन, सिंघासन सहित अनेकों आसनों से योग कराया। तत्पश्चात सांसद अनुराग शर्मा ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय कैम्पस में आयोजित योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा विश्वविद्यालय कैम्पस के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ योगाभ्यास किया Iसांसद अनुराग शर्मा ने विश्वविद्यालय कैम्पस में योगाभ्यास के बाद उपस्थितजनों को योग का महत्व बताते हुए नियमित रूप से प्रतिदिन योग करने की अपील की। उन्होंने कहा योग दिवस अब एक वैश्विक पर्व बन गया है। योग किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं, संपूर्ण मानवता के लिए है। इसीलिए, इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है स्वयं और समाज के लिए योग । हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित करते हुये कहा है युज्यते एतद् इति योग अर्थात्, जो जोड़ता है, योग है। इसलिए, योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है, जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है। योग के विस्तार का अर्थ है ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना का विस्तार|सांसद शर्मा बोले, हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है। हमें योग को जानना भी है, हमें योग को जीना भी है। हमें योग को पाना भी है, हमें योग को अपनाना भी है और हमें योग को पनपाना भी है। और जब हम योग को जीने लगेंगे, तो योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं, बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख और शांति को सेलिब्रेट करने का माध्यम बन जाएगा। इस अवसर पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति मुकेश पाण्डेय , कुल सचिव विनय कुमार आदि के साथ छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित सैकड़ों की संख्या में आमजनमानस उपस्थित रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






