Home उत्तर प्रदेश “स्वस्थ शरीर में ईश्वर का वास है” जिलाधिकारी की अपील जनपद वासी...

“स्वस्थ शरीर में ईश्वर का वास है” जिलाधिकारी की अपील जनपद वासी भी योग सप्ताह में करें प्रतिभाग

26
0

झांसी। दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस “स्वयं एवं समाज के लिए योग” योग सप्ताह 15 जून से 21 जून 2024 के दूसरे दिन भी आम जनमानस, अधिकारी- कर्मचारियों में योग के प्रति उत्साह नजर आया। रविवार की अलसुबह जनपद झांसी के बाशिंदों ने घरों व पार्को सहित बुंदेलखंड राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज प्रांगण में न केवल व्यक्तिगत एवं सामूहिक योगाभ्यास किया बल्कि आयुष कवच एप पर दी गई प्रविष्टियों को फीड करते हुए अपनी फोटो अपलोड की। इस बार 21 जून को आयोजित दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रति लोग खासा उत्साहित नजर आ रहे। शासन के निर्देश पर शनिवार को शुरू हुए ‘ योग सप्ताह’ से ही योग से जुड़ी हुई विविध गतिविधियों का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। डीएम अविनाश कुमार ने आम जनमानस को योग को दैनिक जीवन में उतारने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक संगठन, बैंकर्स, स्वयं सहायता समूह की सखियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, निजी एवं सरकारी चिकित्सालय, जिम, स्पोर्ट्स स्टेडियम आदि के संबंधित युवक-युवतियों, वरिष्ठ नागरिकों सहित जनपद के समस्त लोगों को आयुष कवच ऐप डाउनलोड करा कर योग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि योग की महत्ता को समझते हुए ही आज विश्व भर में योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के फलस्वरूप 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में योग हमें स्वस्थ रखने में काफी लाभदायक सिद्ध हो रहा है। योग करने से मन को एकाग्रचित्त रखने के साथ ही तनाव और डिप्रेशन जैसी मानसिक परेशानियों से भी निजात पा सकते हैं, जिसका असर हमारी कार्यशैली पर भी पड़ता है। इसलिए प्रतिदिन योग करते हुए स्वस्थ रहें। इसके साथ ही अन्य लोगो को भी योग करने के लिए प्रेरित करें। इसी क्रम मे आज योग सप्ताह, के द्वितीय दिवस पर दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस “स्वयं एवं समाज के लिए योग ” योग सप्ताह के अन्तर्गत उपलक्ष्य में बुंदेलखण्ड राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में प्रातः 6 बजे कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुरूप योगाभ्यास किया गया। जिसमें क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी – झाँसी डा. जगजीवन राम, बुंदेलखण्ड राजकीय आयुर्वेदिक कालेज- झांसी के प्राचार्य प्रो० आर० के० राठौर तथा प्रो० प्रदीप सन्चान डा० संजय सिंह, डा० उमेश शर्मा, डा. विशाल कुदेशिया, डा० प्रदीप जैन, डा० आलोक सेंगर उपस्थित रहे। डा. रामकृष्ळा निरंजन द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुरुप योन अभ्यास कराया गया। जिसमें चिकित्साधिकारी डा. महेन्द्र कुमार डा. उमेश कुमार, डा० अमित पुरोहित, डा० रुद्र प्रताप तथा योग प्रशिक्षक अभिषेक मिश्रा एवं कॉलेज का समस्त स्टाफ तया द्वात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here