
झांसी। एक और जिला निर्वाचन अधिकारी लोकसभा 2024 के इस महापर्व को सफल बनाने में जुटा था। वही समाज सेवियों ने जिला निर्वाचन अधिकारियों का भरपूर सहयोग किया। जिसके चलते दिव्यांग, किन्नर, बुजुर्ग वोटरों को मतदान केंद्र पर जाकर मत डालने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। पहली बार मतदान स्थल पर सुंदर सुसज्जित व्यवस्था को देख लोगों ने समाजसेवियों और जिला निर्वाचन की तारीफ की।सोमवार को झांसी जनपद में हुए 2024 लोकसभा मतदान को लेकर काफी अच्छी व्यवस्था की गई। इस दौरान शहर क्षेत्र में झांसी दुर्ग, जीआईसी स्कूल, बुंदेली कहा एवम संस्कृतिक हाफिज सिद्धकी स्कूल, योग बूथ बीकेडी कोलेज, आर्यकन्या इंटर कॉलेज में सुंदर सुव्यवस्थित व्यवस्था कराई गई। सेल्फी प्वाइंट बनाए गए जहां लोगों ने मतदान करने बाद जनता को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर शोशल मीडिया पर वायरल की। वही बूथों पर समाजसेवी नीति शास्त्री, दिव्यांग संस्था चलाने वाली सीमा तिवारी, आदि द्वारा जिला निर्वाचन का सहयोग करते हुए दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर, बुजुर्गों को अलग व्यवस्था साथ ही किन्नर मतदाताओं को भी मतदान केंद्र पर अलग व्यवस्था करते हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग किया। दिव्यांग, बुजुर्ग किन्नर आदि मतदाताओं को मतदान केंद्र पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।समाजसेवी संस्थाओं के एक एक व्यक्ति हर बूथ पर मौजूद होकर मतदाताओं की मदद कर रहा था। जिला निर्वाचन की इस व्यवस्था की काफी सराहना की गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






