झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे माल गोदाम के पास खड़ी घोड़े की दो बग्गियों में बाइक सवार दो युवकों ने आग लगा दी। पड़ोसी के शोर मचाने पर बाइक सवार दोनो युवक भाग निकले। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस ओर फायर बिग्रेड को दी गई। जब तक फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक बग्गी जलकर राख हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रेलवे माल गोदाम के पास बने सरकारी आवास के नजदीक घोड़े की दो बग्गिया ओर घोड़े बांधे थे। देर रात पड़ोस में रहने वाला युवक विकास भार्गव लघु शंका करने अपने घर से बाहर निकला तो देख बाइक सवार दो युवक आग लगा रहे थे। तभी उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। विकास के शोर मचाने पर बाइक सवार युवक आग लगाकर भाग गए। आनन फानन में विकास और उसके परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को फायर बिग्रेड को देते हुए आग बुझाने का प्रयास कर घोड़ों को बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक दो घोड़े की बगिया जलकर राख हो गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






