झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वाधान में मतदाता जागरूक संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आज होटल प्रभा में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई, अध्यक्षता जिला महामंत्री संजय सर्राफ ने की !कार्यक्रम के प्रारंभ में भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शुरू के दो चरणों में लगातार मत प्रतिशत गिरा है खास तौर से उत्तर प्रदेश में 55% से भी कम मतदान हुआ है इस राष्ट्र के निर्माण में हम सब की महत्वपूर्ण भूमिका होना चाहिए इस चुनाव में हम किस प्रकार से प्रतिशत बढ़ा सके इस पर हमें चिंता करना चाहिए, बैठक में तय किया गया कि मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए दुकान दुकान जाकर व्यापारियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, इस अवसर पर अधिक मतदान करने के लिए एवं लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूक शपथ ग्रहण मुख्य अतिथि ने कराई !बैठक में कैट के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी, नगर निगम के पार्षद सुनील नेनवानी, चौधरी नफीस, राजकुमार बसरानी ने भी अपने विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम में विनोद साहू, देवेंद्र मोदी, अजीत राय, अनिल गर्ग, आलोक राय, सत्य प्रकाश सिंघल, प्रमोद साहू, विनोद अग्रवाल, आशीष मोदी, श्री राम मोदी, प्रमोद बंसल, विनोद इंड्रूखिया ,अभिषेक मोदी, दीपक अग्रवाल, विजय पहाड़िया, आशीष सक्सेना आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन दीपक गुप्ता एवं आभार धर्मेंद्र अग्रवाल रानू ने व्यक्त किया !
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






