झांसी। श्रीराम जन्मोत्सव पर नगर में धूमधाम से निकाली गई राम बारात, जगह जगह हुआ स्वागत। आज 17 अप्रैल सुबह 10:30 बजे संगठन के द्वारा रामलीला मंच बड़ा बाजार से बैंड डीजे नगाड़ों के साथ राष्ट्रभक्त संगठन ने केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में राम जन्मोत्सव की शोभायात्रा प्रारंभ हुई जिसमें राजा दशरथ माता कौशल्या गुरु वशिष्ट के स्वरूप बगगी पर विराजमान होकर चल रहे थे सैकड़ो की संख्या में राष्ट्रभक्ति के कार्यकर्ता हाथों में राष्ट्रभक्त संगठन का झंडा लेकर नृत्य करते हुए चल रहे थे।शोभायात्रा मालिनो का तिराहा मानिक चौक सिंधी तिराहा पंचकुइयां तिराहा खंडेराव गेट आशिक चौराहा होकर राम जानकी मंदिर मेहंदी बाग पहुंची। जहां पर प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव शुरू हुआ जन्म उत्सव की बधाइयां ” कौशल्या घर जन्मे रघुराई” आदि गाए जाने लगी इस अवसर पर विधायक रवि शर्मा विधायक रामतीरथ सिंगल पुजारी वैभव वल्लभ रज्जू गोस्वामी अमित गोस्वामी साधु संत राष्ट्रभक्त संगठन के पदाधिकारी अर्पित शर्मा, दीपक वर्मा, गोलू अभिषेक, राहुल , सोनू , सीताराम, मनोज , मदन , राजेंद्र , हरण कुशवाहा , सभा के अध्यक्ष जुगल किशोर, कुशवाहा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






