Home अन्य एसएसपी शिवहरि मीणा देर रात पहुंचे मोठ, क्षेत्रवासियों को दिलाया सुरक्षा का...

एसएसपी शिवहरि मीणा देर रात पहुंचे मोठ, क्षेत्रवासियों को दिलाया सुरक्षा का एहसास

39
0

झांसी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन मोड़ पर है इसी दौरान आज शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीणा द्वारा थाना शाहजहांपुर के विभिन्न पोलिंग बूथों तथा भांडेर बॉर्डर को चेक किया साथ ही दिशा निर्देश दिए जिसके बाद वह मोठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमरा में पहुंचे जहां उन्होंने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। वहीं मोठ पुलिस क्षेत्राधिकार स्नेहा तिवारी के साथ चुनावी शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए चर्चा की इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे द्वारा आज विभिन्न पोलिंग बूथों, बॉर्डर, का निरीक्षण किया गया। साथ ही अति संवेदनशील गांव को भी देखा गया चुनाव के समय कोई व्यवधान पैदा ना करें उसके लिए भी सख्त निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि आगामी 20 फरवरी को मतदान होना है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर कोतवाली निरीक्षक मोठ रामप्रकाश, थाना अध्यक्ष शाहजहांपुर एवं पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/भारत नामदेव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here