Home उत्तर प्रदेश चोरी करते चोरों का गिरोह पुलिस की गिरफ्त में

चोरी करते चोरों का गिरोह पुलिस की गिरफ्त में

24
0

झांसी। देर रात चोरी करने घर में घुसे चोरों के गिरोह को एन वक्त पर सूचना मिलते ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने एक ओमनी गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए चोर गिरोह से पूछताछ कर उनके अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी कर रही है। टहरौली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सितौरा में प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम घटना करीब 12:00 बजे रात की बताई जा रही है। ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी डायल 112 पर कॉल की गई जिस पर 112 की गाड़ी 1 घंटे लेट हुई और थाने की पुलिस ने चार चोरों को पकड़ा और तीन हुए मौके से फरार प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमनी गाड़ी नम्बर up 93 j 8095 चिरगांव की बताई जा रही है। पिछले दिनों स्कूल के छत पर सूर्य प्लेट लगी हुई थी तब शिक्षक के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर ना तो कोई कार्रवाई हुई थी ना ही चोरों का कोई पता आखिरकार किसकी संरक्षण में चल रहा है। चोरों का कार्य कौन है इसका जिम्मेदार इस प्रकार की चोरियां आए दोनों होती रहती है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here