Home Uncategorized चाट ठेला विक्रेता को दबंगों ने पीटा

चाट ठेला विक्रेता को दबंगों ने पीटा

50
0

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित कानपुर रोड पर चाट का ठेला लगाने वाले दलित युवकों को दबंगों ने लात घुसो से जमकर मारपीट कर दी। घायल चाट विक्रेता ने घटना की लिखित सूचना नवाबाद पुलिस को दे दी है। वही पुलिस ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद घटना को अपने कब्जे में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कोलेज के पीछे पिछोर निवासी सुनील भास्कर ने पुलिस को बताया की वह प्रतिदिन की तरह आज दोपहर को शिवाजी नगर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर चाट का ठेला लगाए था। तभी पास के रहने वाले तीन दबंग युवक आए और ठेला हटाने के लिए बोले। इस पर सुनील ने कुछ देर बाद ठेला हटा लेने की बात कही जिस पर तीनों लोग गुस्से में आ गए और उसे गाली गलौज करते हुए लात घुसो से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने लिखित तहरीर पुलिस को दे दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here