झांसी। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ागांव थाना पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को डकैती की योजना बनाते दबोच लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से गैस सिलेंडर, तमंचा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया की देर रात बड़ागांव थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पर मामूर थे। तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली की सर्राफा की दुकान में डकैती डालने के उद्देश्य से तीन शातिर बदमाश घूम रहे है। इस सूचना पर थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंचे और घेराबंदी कर तीनो शातिरों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने बताया की वह लूट डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से एक तमंचा कारतूस, गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लास, संबल मोबाइल फोन बरामद कर लिए। पूछताछ में पकड़े गए तीनों शातिरों ने अपने नाम ग्राम टाकोरी निवासी विशाल कुशवाह, विकास विश्वकर्मा, ग्राम बरिया निवासी आकाश कुशवाह बताए। वही उन्होंने अपने भागे हुए दो साथी मध्यप्रदेश के जिला टीकमगढ़ निवासी रवि साहू व अरुण पांचाल बताए है। पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






