झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का शिक्षक का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ। परिजन और समाज के अन्य लोगों ने इसकी शिकायत नवाबाद थाना में की है।नगर के झोकन बाग स्थित एक प्राइवेट स्कूल में चल रहे कोचिंग सेंटर में 15 वर्षीय नाबालिग छात्र आदि जैन के साथ एक मामूली सी बात पर शिक्षक ने बड़ी ही अमानवीय ढंग से क्रूरतापूर्वक चांटे,लात,घूसों की बौछार करते हुए मारपीट कर दी। घटना के बाद शारीरिक और मानसिक रूप से सदमे में आए छात्र ने अपने पिता अलंकार जैन के पूछने पर घटना की जानकारी दी। जिस पर अलंकार जैन ने जैन समाज के पंच संजय सिंघई,गौरव जैन नीम,वरुण जैन,सौरभ जैन सर्वज्ञ,अमन जैन विरागप्रिय के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल लाला के साथ जाकर नवाबाद थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए मामले से जुड़ी वीडियो दिखाकर क्रूर शिक्षक के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग की। इस मौके पर भाजपा नेता संजीव अग्रवाल लाला ने इस अमानवीय कृत्य की निन्दा भर्त्सना करते हुए शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






