झांसी। उत्तर प्रदेश राज्य हज् समिति के अध्यक्ष मोहसिन राजा के द्वारा हाजियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति समय-समय पर की जाती रही है इसी क्रम में झांसी के प्रेम नगर क्षेत्र के रहने वाले राशिद उद्दीन पुत्र हिसामुद्दीन को उत्तर प्रदेश राज्य समिति का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है रशीदुद्दीन पिछले काफी लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते चले आ रहे हैं और उनके इसी सेवा भाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य समिति के अध्यक्ष के द्वारा उनको यह जिम्मेदारी सौंप गई है ताकि आगामी 2024 मे हज पर जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो और हज पर जाने वाले यात्री इन कोऑर्डिनेटर से समन्वय स्थापित कर अपनी हज यात्रा को और भी सुगम और सरल बना सकते हैं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






