
झांसी। अयोध्या में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि को लेकर तथा आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने को लेकर कमिश्नरेट सभागार में एमपी और यूपी पुलिस की समन्वय बैठक आयोजित की गई।सोमवार को झांसी कमिश्नरेट सभागार आए एडीजी कानपुर जोन आलोक कुमार ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा आगामी लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए समीक्षा की। समीक्षा में झांसी, ललितपुर, जालौन, कानपुर सहित मध्य प्रदेश ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, सागर, टीकमगढ़ आदि जिलों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एडीजी कानपुर जोन ने जानकारी देते हुए बताया की यह बैठक समन्वय बैठक थी। एमपी और यूपी बॉर्डर साथ में लगा हुआ है। समय समय पर दोनो प्रदेशों की पुलिस समन्वय बनाकर लगातार कार्य करते है और यह समन्वय सार्थक साबित हुआ है। इस समन्वय को आगे बनाए रखने के लिए यह बैठक आयोजित की गई। जिसमे अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यव्स्था को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अयोध्या जाने वाले मार्ग पर यूपी के अलावा एमपी के जिले भी आते है। इसलिए अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए तथा ऐसे अपराधी जो अपराध करके एक दूसरे प्रदेश में चले जाते है उनकी सूची तैयार कर उन पर कार्यवाही करने के भी दिशा निर्देश दिए गए है। इस दौरान झांसी डीआईजी कला निधि नैथानी, एसएसपी राजेश एस, सहित जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






