Home उत्तर प्रदेश हत्या के मामले में फरार चल रहा 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार...

हत्या के मामले में फरार चल रहा 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार तीन साल से फरार हत्या आरोपी की गिरफ्तारी पर एसएसपी ने दी बधाई

26
0

झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत बरुआ सागर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे हत्या के आरोप को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। जानकारी के मुताबिन खबर झासी जिले के बरुआसागर से है,जहा पिछले तीन साल से एक चर्चित हत्या कांड के मामले में फरार 25हजारिया इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त कर ली,सोमवार को पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तीन वर्ष पूर्व 06दिसंबर 2020 को थाना बरुआसागर के नई बस्ती के पास हुए मोंटू उर्फ राजा बाबू हत्याकांड में फरार इनामी बदमाश सौरभ यादव निवासी कोट बेहटा थाना सीपरी बाजार की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी,सोमवार को चैकिंग के दौरान पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी परमेंद्र कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति संकरी पुलिया के पास खड़ा हुआ है,पुलिस ने घेरा बंदी कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया,पकड़े युवक सौरभ यादव के पास से एक 315बोर का अवेध तमंचा,दो जिंदा कारतूस के बरामद किया गया साथ ही पूंछ तांछ में गिरफ्तार सौरभ यादव ने बताया कि वह मोंटू उर्फ राजाबाबू की हत्या में शामिल था,गिरफ्तार आरोपी पर तमाम गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here