Home उत्तर प्रदेश पुत्री और घर में बुरा साया बताकर किया दुष्कर्म, हड़पे लाखों

पुत्री और घर में बुरा साया बताकर किया दुष्कर्म, हड़पे लाखों

22
0

झांसी। हाईटेक होती जा रही इस दुनिया में आज भी अंधविश्वास पर भरोसा रखने वाले लोग है, जो तंत्र मंत्र के चक्कर में फसकर अपनी जीवन भर की पूंजी तो मिटा ही देते है साथ ही यौन शौषण का भी शिकार हो जाते है। ऐसा ही एक प्रकरण प्रकाश में आया है। होमगार्ड विभाग में तैनात महिला ने बताया की वह उलदन थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसका आरोप है की उसकी पुत्री का विवाह हुए दो वर्ष बीत चुके थे लेकिन गर्भ धारण नही होने से परिवार काफी चर्चाएं होती थी। इसी के चलते उसने अपने गांव में आने वाले एक तंत्र मंत्र करने वाले बाबा से अपनी पुत्री के बारे में पूछा तो बाबा ने बताया की इसके घर में भूत प्रेतों का साया है, पूजा लगानी पड़ेगी और बाबा ने इंसान का कलेजा, सेजा आदि जैसी कई वस्तुएं एक कागज पर लिखकर दी की इन्हे ले आओ पूजा करने से सारे कष्टः दूर हो जायेंगे। महिला होमगार्ड ने बताया की वह उनकी बातों में आ गई और उसने समान न लेकर उसके बदले में पचास हजार रुपया बाबा को दे दिया। बाबा कई दिनों तक उनके घर आता जाता रहा ओर उसने झाड़ फूंक कर उसे अचेत कर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर अपने आश्रम तेहरका बुलाकर एक लाख रुपया पूजा के नाम पर लिया और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकी दी अगर किसी से शिकायत की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। पीड़िता ने एसएसपी को गत दिनों शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here