Home उत्तर प्रदेश झांसी की श्रद्धा भोपाल में दिखाएंगी अपने मुक्के का दम

झांसी की श्रद्धा भोपाल में दिखाएंगी अपने मुक्के का दम

27
0

झांसी। नगर की महिला मुक्केबाज श्रद्धा अहिरवार भोपाल में आयोजित यूथ महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने मुक्के का दम दिखाएंगी।बरेली में आयोजित हुई यूथ महिला राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 63 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर श्रद्धा ने 10 जून से से 24 जून 2023 तक उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ व खेल निदेशालय उ.प्र.के समन्वय से ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में अपनी जगह बनाई थी। 15 दिवसीय उक्त शिविर में अपनी खेल तकनीक व फिजिकल फिटनेस के आधार पर भोपाल (मध्य प्रदेश) में 26 जून से 1 जुलाई 2023 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगीं।श्रद्धा अहिरवार पिछले डेढ़ वर्ष से मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स झांसी में उपक्रीड़ा अधिकारी/ बॉक्सिंग कोच सुनील कुमार से बॉक्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। श्रद्धा अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पिछले वर्ष तमिलनाडु में हुई यूथ महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। यूथ खेलो इंडिया गेम्स भोपाल में भी उन्होंने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया ।इसी वर्ष रोहतक में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भी वह अपने मुक्के का दम दिखा चुकी है।क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष डॉक्टर रोहित पाण्डेय, संजीव सरावगी, उप क्रीड़ाधिकारी राजेश सोनकर, वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव , बॉक्सिंग कोच सुनील कुमार, अकरम खान स्टेडियम के सभी प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं व बधाई दी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here