Home उत्तर प्रदेश नालों पर मिले अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश, जल भराव की...

नालों पर मिले अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश, जल भराव की समस्या दूर करने को सड़कों पर उतरा नगर निगम प्रशासन

25
0

झांसी। भारी बारिश के चलते हो रहे जल भराव की समस्या से जनता को निजात दिलाने नगर निगम का अमला सड़को पर निकला। जहां निरीक्षण के दौरान नालों पर अवैध कब्जे मिले। जिन्हे हटाने के लिए अतिक्रमण दस्ते को निर्देश दिए गए। सोमवार को प्रातः 08ः00 बजे गौरव कुमार, सहा0 नगर आयुक्त नगर निगम झांसी द्वारा सैंयर गेट वार्ड सं0 11 एवं कैलाश रेजीडेन्सी कसाई मण्डी ओरछा गेट बाहर वार्ड सं0 54, में स्थित नाले का निरीक्षण किया गया। प्रारम्भिक स्थान सैंयर गेट स्थित मजिस्द से गोविन्द चौराहा मुख्य मार्ग के छोटे नाले का निरीक्षण किया गया जो कि तली-झार साफ पाया गया। नाले की सिल्ट बाहर रखी थी जिसको उठाने के निर्देश दिये गये। इस नाले पर कई जगह अतिक्रमण पाया गया जिसके समाधान हेतु प्रवर्तन दल की सहायता लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त कैलाश रेजीडेन्सी कसाई मण्डी पुलिया से चौधरी मेडीकल स्टोर के सामने वाले नाले का निरीक्षण किया गया इस नाले पर जल भराव पाया गया व क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत एवं वार्ड नं0 11 से जाने वाले बड़े नाले की जगह-जगह मरम्मत और जाल लगवाने के निर्देश दिये गये। जिससे लोग कूड़ा नालेे में ना डाले। इस मौके पर उपस्थित अवर अभियन्ता व ठेकेदार को कैलाश रेजीडेन्सी की पुलिया निर्माण के लिये जल्द कार्य करने के निर्देश दिये गये।निरीक्षण के समय वार्ड नं0 11 के पार्षद प्रदीप खटीक व वार्ड नं0 54 की पार्षद श्रीमती रमा कुशवाहा व अवर अभियन्ता देवीलाल शर्मा अपने ठेकेदार के साथ एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रदीप कुमार अग्निहो़त्री व श्रीमती स्नेहलता और ओमवीर सिंह उपस्थित रहें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here