झांसी। सहायक निदेषक मत्स्य द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना/निशादराज वोट योजना/मत्स्य पालक कल्याण कोश हेतु विभिन्न मात्स्किीय परियोजनाओं के लाभ से जन सामान्य को आच्छादित करने के लिये आॅनलाइन आवेदन प्राप्त किये जाने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर दिनांक 30.05.2023 से 15.06.2023 तक आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु कार्यालय सहायक निदेषक मत्स्य, नगर निगम परिसर इलाइट चैराहा झाॅसी से प्राप्त की जा सकती है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





