Home Uncategorized शातिर चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन चोरियो की वारदात कबूली, हजारों की नकदी...

शातिर चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन चोरियो की वारदात कबूली, हजारों की नकदी और माल बरामद

29
0

झांसी। देर रात सीपरी बाजार थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आधा दर्जन से अधिक चोरियो की घटनाओं का माल बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में चमन गंज चौकी प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ रात्रि गस्त पर मोजूद थे। तभी पहुज नहर के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे अलीम पुत्र सलीम निवासी काशीराम कॉलोनी जिला ललितपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बरामद थैले से सोने चांदी के जेवरात और नकदी बरामद की। पूछताछ करने पर उसने बताया की वह अपने साथी अफरोज, अकरम तथा मोनू निवासी जमालपुर मध्य प्रदेश भोपाल के साथ दिन में रेकी कर रात में सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी करते थे। अब तक उन्होंने चार सीपरी बाजार और दो नवाबाद थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की नकदी और सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here