झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के खंडेराव गेट के पास दिन दहाड़े बदमाश एक सर्राफा व्यापारी का लाखों की नकदी से भरा बैग लेकर भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस घटना की सत्यता जानने का प्रयास कर रही है।जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश जिला ग्वालियर के कंपू निवासी नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया की वह झांसी सर्राफा का माल गलाने के लिए आया था। सोमवार की दोपहर को वह माल गला कर करीब एक लाख पच्चीस हजार रुपया लेकर जा रहा था। जैसे ही वह खंडेराव गेट पर उतर कर पचकुईय मंदिर के दर्शन करने जा रहा था। तभी रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसके हाथ से रूपयो का बैग छीन कर भाग गया और कुछ दूरी पर खड़ा बाइक सवार की बाइक पर बैठ कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





