Home उत्तर प्रदेश जिलाधिवक्ता संघ : 29 को होगा मतदान, 31 को होगी मतगणना

जिलाधिवक्ता संघ : 29 को होगा मतदान, 31 को होगी मतगणना

25
0

झांसी। गुरुवार को एल्डर्स कमेटी जिला अधिवक्ता संघ झांसी ने झांसी क्लव में पत्रकार वार्ता की उक्त पत्रकार वार्ता में एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन प्रकाश नारायण दुबेदीने बताया कि राज्य विधिक परिषद उ०प्र बीवी० (वार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश) के आदेश दिनांक 31.07.2022 के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ झांसी का कार्यकाल कार्यकारणी के कार्यभार ग्रहण करने अर्थात दिनांक 10.10. 2021 से गणना किया जायेगा साथ ही यह भी निर्देशित किया गया था कि यह भी आवश्यक है कि किसी भी वार एशोशियन का चुनाव एक बार एक वोट व सी. ओ०पी धारक को ही चुनाव में मतदान का अधिकार दिया गया था। इसके अलावा मतदाता सूची के निर्धायामें यह भी आवश्यक किया गया था कि उन्ही सदस्यों को मत का अधिकार होगा जिनको वार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा वेरीफिकेशन के उपरान्त सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस’ का प्रमाण पत्र प्राप्त हो किन्तु कालातीत जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने उक्त आदेश को दरकिनार करते हुये निश्चित समयावधि में एल्डसे कमेटी को चार्ज नही दिया और ना ही संविधान (मार्डन वायलाज) के अनुसार एल्डर्स कमेटी से कोई अनुमोदन प्राप्त किया गया था इस कारण जिला अधिवक्ता संघ झांसी का चुनाव समयावधि से करीब 7 माह विलम्ब से सम्पन्न हो रहा है। इसी कारण जिला अधिवक्ता संघ झांसी ने समस्त प्रत्याशियों से उनके कार्यकाल ग्रहण करने के उपरान्त एक वर्ष में चार्ज सौंप देने एवं विशेष परिस्थतियों में संविधान (गार्डन वायलाज) के अनुसार एल्डर्स कमेटी से एक माह का अनुमोदन प्राप्त करके चार्ज सौंपे जाने का शपथपत्र लिया है जिला अधिवक्ता संघ झांसी द्वारा एल्डर्स कमेटी झांसी को दी गयी मतदाता सूची बनाते समय एवं बनाये जाने के उपरान्त उक्त आदेशानुसार मतदाता नहीं बनाये गये थे एवं 1707 मतदाता की सूची एन्डर्स कमेटी को सौंपी गयी थी किन्तु उक्त मतदाता सूची का परीक्षण एल्डर्स कमेटी द्वारा करने पर जिला अधिवक्ता संघ झांसी द्वारा दी गयी मतदाता सूची में अनेक मतदाता ऐसे बनाये गये जिनके सी०ओ०पी नं० मतदाता सूची में अंकित किये थे किन्तु वार काउन्सिल ऑफ उ०प्र० की बैवसाईट पर देखने पर वह सी0ओ0पी नं० किसी अन्य जिले का था तथा अनेक मतदाओं के सी०ओ०पी नं० ही नही थे और उनमें नाम मतदाता सूची में थे तथा अनेक ऐसे अधिवक्ता जिनके सी०ओ०पी नं० थे किन्तु मतदाता सूची में उनके नाम नहीं थे। कई अधिवक्ता ऐसे भी थे जो डिवीजनल वार एसोशियन के सदस्य थे और जिला अधिवक्ता संघ झांसी में भी आवेदन दिया था। इसी कारण चार काउन्सिल ऑफ उ०प्र० के आदेश के अनुपालन में एल्डर्स कमेटी द्वारा पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतद्वाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से एक दिन के लिये नये मतदाता जोडे जाने का समय दिया गया एवं पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदाता सूची तैयार की गयी। जिसमें वर्तमान में 1720 मतदाता है एल्डर्स कमेटी को दिनांक 26.05. 2023 को चार्ज देने के उपरान्त भी समाचार पत्र के माध्यम से भ्रम की स्थिति उत्पन्न करते हुये प्रकाशित कराया गया कि जिला अधिवक्ता संघ झांसी द्वारा एल्डर्स कमेटी को मात्र चुनाव कराये जाने हेतु चार्ज सौंपा है एवं वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार जिला अधिवक्ता संघ झांसी के पास निहित है। वार काउन्सिल ऑफ उ०प्र० के आदेश के दिनांक 15.05.2023 के अनुसार चार्ज सौपने के पश्चात पूर्ण कार्यवाही के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार स्वतः एल्डर्स कमेटी में निहित हो जाते है। एल्डर्स कमेटी ने विगत वर्ष भी निश्चित समयावधि में निष्पक्ष शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाया था और वर्तमान चार्ज ग्रहण करने के उपरान्त भी निष्पक्ष शान्तिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव करवाने को कटिबद्ध है इसी कारण निर्वाचन नियमावली तैयार की गयी और समस्त प्रत्याशियों को निर्वाचन नियमावली का कड़ाई से पालन करने का शपथपत्र लिया गया है। एल्डर्स कमेटी कवहरी परिसर में प्रत्याशियों के दौरान चुनाव में नास्ता आदि के स्टॉल आदि लगाने पर उनके विरूद्ध अनुशासनहीनता की कार्यवाही करेंगी तथा वीडियोग्राफी भी करायी जावेगी। एल्डर्स कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि चुनाव का मतदान दिनाक 29.05.2023 को समय प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक झांसी क्लब झांसी के प्रागंण में सम्पन्न होगा मतदान के दौरान चार काउन्सिल ऑफ उ०प्र० के माननीय पर्यवेक्षकगण उपस्थित रहेगें जिसकी अनुमति प्राप्त हो गयी है तथा मतगणना दिनांक 31.05.2023 को प्रातः 8 बजे से पुस्तकालय हॉल में प्रारम्भ होगी निवार्चन को स्वस्थ, स्वच्छ, पारदर्शी एवं निष्पक्षता पूर्ण कराये जाने के लिये समस्त अधिवक्ता परिवार से सहयोग की अपील की गयी पत्रकार वार्ता में एल्डर्स कमेटी के वरिष्ठ सदस्य रघुवीर शरण बाजपेयी, सदस्य दामोदर दास अग्रवाल, सदस्य जगदीश प्रसाद लिखचारी एल्डर्स कमेटी के प्रतिनिधि विवेक कुमार बाजपेयी एडवोकेट, नरेन्द्र कुमार बिरथरे एडवोकेट, जयदेवी साहू एडवोकेट, श्रद्धा यादव एडवोकेट, राकेश टण्डन एडवोकेट, ओपी यादव एडवोकेट, ऋतु हंस एडवोकेट, | रश्मि यादव एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here